“लोग समझते हैं,कि “नरम दिल” वाले बेवकूफ होते हैं,,,!
“जबकि सच्चाई यह है,कि “नरम दिल” वाले बेवकूफ नही होते,,,!
“वे बखूबी ये जानते हैं,कि लोग उनके साथ क्या कर रहे हैं,,,!
“पर हर बार लोगों को माफ करना,,,!
“यह जाहिर करता है,कि वो एक खूबसूरत “दिल” के मालिक हैं,,,!
“और,वे “रिश्तों” को सँभालना बखूबी जानते हैं,,,!
” इंसान तो हर घर मे जन्म लेता हैं,,,!
” बस इंसानियत् कहीं-कहीं ही जन्म लेती हैं,,,!
? सबका शुभ हो ! ?
जीवन में किसी का सहारा मिल जाना अच्छी बात है, किन्तु किसी का सहारा बन जाना, यह उससे भी अच्छी बात है। यहाँ हर कोई दूसरों से तो सहारा चाहता है मगर दूसरों को सहारा देना विरला ही चाहता। जीवन में सच्ची शान्ति पाने के लिए किसी बेसहारे का सहारा तो बनना ही होगा।
आओ हम किसी के लिए निःस्वार्थ कुछ काम आएं व किसी का सहारा बनें, हम ही तब आश्चर्य करेंगे कि जिस आनंद और शांति के लिए हम दर- दर भटके, जिसके लिए हमने तीर्थों के इतने चक्कर काटे, आखिर वह आत्मिक सुकून बहुत सस्ते में मिल गया।