बादशाहो की कहानी उस समय की है जब आपातकाल लगा था। रानी गीतांजलि (इलियाना डीक्रूज) का एक शक्तिशाली नेता से विवाद हो जाता है। अपने पॉवर का उपयोग करते हुए वह गीतांजली का करोड़ों रुपये का सोना जब्त कर… गीतांजलि को जेल में डाल कर सोने को ट्रक के जरिये दिल्ली ले जाने का फैसला लिया जाता है। यह जिम्मेदारी मेजर सेहर सिंह (विद्युत जामवाल) को सौंपी जाती फिल्म के शुरुआती 40 मिनट उबाऊ हैं। लेखक और निर्देशक को समझ ही नहीं आया कि ट्रक लूटने वाला प्रसंग शुरू होने के पहले दर्शकों को कैसे बांधा जाए। फटाफट दो गाने दिखा कर खानापूर्ति की गई।