. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में महिला सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिल्ली के सभी विधानसभा में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है। सरकार का कहना है की दिल्ली में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली के प्रत्येंक विधानसभा में 2 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मामले पर गांधी नगर से विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा की विधानसभा में 2 हजार से ज्यादा कैमरे में लगेगें। नेता ने कहा की दिवाली तक पुरे इलाके को कैमरे सेcover कर लिया जाएगा। विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा की सीसीटीवी लगने से इलाके में हो रही चोरियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।