केंद्र सरकार के महंगाई पर लगाम लगाने के दावों के बाद भी महगाई लगातार आसमान छू रही है और लोगों कि जेबों का बजट बिगड़ रहा है…प्याज, टमाटर के दाम एक बार फिर ऊपर उठने शुरू हो चुके हैं..वहीं बढ़ती महंगाई पर लोगों का कहना है की आय के हिसाब से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं…वहीं जब गाजीपुर मंडी में सब्जी के होलसेल व्रिकेताओं से बात की गई तो व्यापारियों का कहना है की अभी कुछ समय प्याज टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिलेगा लेकिन कुछ समय बाद दामों में गिरावट दर्ज होने के आसार हैं।