गैंगवार के चलते एक की हत्या

 

राजधानी दिल्ली के न्यू उसमानपुर इलाके में देर रात आसिफ नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।परिवार के मुताबिक घर से खाना खाकर टहलने निकला था आसिफ पुलिस के मुताबिक आसिफ पर भी कई गम्भीर मामले दर्ज है जिसके चलते आशंका है कि गैंगवार के चलते आसिफ की हत्या की गई थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम पुलिस मौके पर जांच में जुटी

-उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में देर रात अज्ञात बदमाशों इलाके के ही आसिफ 25 साल की गोली मार कर हत्या कर परिजनों का कहना है कि आसिफ घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकल था और जब उसकी हत्या हुई वह पैदल जगप्रवेश चंद्र अस्पताल के पास अपने भाई के साथ टहल रहा था जहाँ पर अज्ञात बदमाशों ने आसिफ पर एक के बाद एक कई फायरिंग कर दी जिसमे दो गोली आसिफ के सर ओर पैर में लग गई जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने आसिफ को पास के अस्पताल पहुँचाया जहा पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनो का आरोप है कि आसिफ की हत्या इलाके के ही शावेज़ ओर मुन्ना ने की है क्योंकि वह पहले से ही आसिफ से रंजिश रखते है

पुलिस सूत्रों की माने तो आसिफ भी इलाके का घोषित अपराधी है जिस पर हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज है जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि घटना के पीछे गैंगवार भी हो सकती है ……वही पूरी घटना ने पुलिस पर भी सवालिया निशान लगा दिए है क्योंकि जहां पर घटना को अंजाम दिया गया वह जगह न्यू उस्मानपुर थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर जहा पर बदमाश वारदात कर आसानी से फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी पुलिस कर्मी सहित मौके पर पहुच कर जांच में जुट गए है ओर पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि आखिर आसिफ की हत्या किसने ओर क्यों की या फिर वारदात गैंगवार का नतीजा है।

 

मोहित शर्मा

क्राइम रिपोर्टर