आम आदमी पार्टी को पंजाब में जोरदार झटका लगा है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने अभी यह फैसला नहीं किया कि वह 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में किसे वोट देगी लेकिन पंजाब में उसके उनके सहयोगियों ने एक बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में यही संकेत दे रही है कि वह यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ जाएगी और उसके 4 एमपी के साथ-साथ दिल्ली के 66 एमएलए मीरा कुमार को ही वोट देंगे लेकिन पंजाब में आप के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली लोक इंसाफ पार्टी के बैंस ब्रदर्स ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दे दिया है।….आम आदमी पार्टी ने अभी तक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने पक्ष की साफ घोषणा नहीं की लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वह चुनाव के दौरान एनडीए के पक्ष में वोट नहीं करेगी। अब पंजाब में उनकी सहयोगी पार्टी के दो एमएलए ने कोविंद को अपना समर्थन दे दिया है। पंजाब में इस पार्टी के दो विधायक हैं।….बीजेपी के पंजाब अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने लुधियाना में एमएलए बैंस बंधुओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की और रामनाथ कोविंद के पक्ष में समर्थन मांगा। इसके बाद दोनों भाइयों ने बिना किसी शर्त के एनडीए को समर्थन देने का फैसला कर लिया। आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब से कुल मिलाकर 87एमएलए और पंजाब से 4 एमपी हैं। उसके वोटों की कुल तादाद 9038 है। हालांकि बैंस बंधुओं के रूप में दो एमएलए की ताकत 234 वोटों की ही है लेकिन बड़ी बात यह है कि बैंस बंधुओं ने इसके लिए आम आदमी पार्टी के साथ जाना मंजूर नहीं किया।