अल्जीरिया में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त
उत्तरी अल्जीरिया में बुधवार को एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 100 लोग मारे गए। अधिकारियों के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान दुर्घटना का शिकार हो एयरपोर्ट के पास एक खेत में जा गिरा। दुर्घटना के कारणों को अभी कुछ पता नहीं चला है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मामले की जांच जारी है।
स्थानीय समयानुसार, सुबह 8 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य विमान में कई सैनिक सवार थे और उनके पास काफी हथियार भी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा लिए गए फुटेज में रनवे के नजदीक काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। मौके पर राहत के लिए 14 एंबुलेंस और दस फायर इंजन को भेजा गया। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, मलबे से दर्जनों शव बरामद हुए। एयरपोर्ट के आस-पास के मार्गों को बंद कर दिया गया ताकि इमरजेंसी सर्विस को राहत कार्य में मदद मिल सके।
सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अचूर ने बताया, दुर्घटना में 100 से ज्यादा मौतें हुई हैं। अभी हम निश्चित आंकड़ा नहीं बता सकते।‘ उन्होंने बताया इस विमान में सैनिक सवार थे।
रक्षा मंत्रालय ने आंकड़े नहीं बताए लेकिन पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। राजधानी अल्जीयर्स के दक्षिण पश्चिम में 30 किमी की दूरी पर स्थित बौफारिक से विमान ने उड़ान भरी थी और दक्षिण पश्चिम अल्जीरिया के बेचार स्थित मिलिट्री बेस जा रही थी।
सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त प्लेन से निकलता धुआं और आसपास इकट्ठा राहत बचाव दल के लोग दिखाई दे रहे हैं। एपी के अनुसार विमान दक्षिणी पश्चिमी अल्जीरिया से बेछार जा रहा था। यह सोवियत रूस में डिजायन किया हुआ Il-76 सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान था।