चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डू प्लेसिस के लिए ये साल काफी दर्द भरा रहा है। भारतीय टीम जिस वक्त दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर थी उस समय उनकी उंगली टूट गई थी जिसकी वजह से वो भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उंगली में चोट की वजह से वो छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने के बाद उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। हालांकि आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने अच्छी पारी खेली। आखिरी टेस्ट मैच के दौरान प्लेसिस की उसी उंगली में फिर से चोट लग गई जो पिछले वर्ष भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टूट गया था। हालांकि इस चोट के बावजूद उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 120 रन की पारी खेली। हालांकि पहली पारी में वो शून्य पर आउट हो गए थे।
IPL2018
एक बार फिर से उनकी उंगली में लगी चोट की वजह से क्या वो इस आइपीएल में खेल पाएंगे ये बड़ा सवाल सबके सामने है। डू प्लेसिस इस आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं जिसकी वापसी आइपीएल में दो वर्ष के बैन के बाद हुई है। चेन्नई की बात करें तो इस टीम से मिचेल सैंटनर पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। सैंटनर की जगह चेन्नई टीम में किसी खिलाड़ी को शामिल किया गया है या किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं प्लेसिस की चोट की वजह से अब कयास ये लगाया जा रहा है कि शायद वो भी आइपीएल से बाहर हो सकते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर प्लेसिस आइपीएल से बाहर होते हैं तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।