कड़कड़डूमा कोर्ट में लोगों को सुविधाएं देने के लिए हैल्प डैस्क का आयोजन किया गया.. यह हैल्प डैस्क 9 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगा…लीगल सर्विस डे के उपलक्ष्य में लगे इस शिविर में DLSA ने सुविधाओं के बारे में बताया गया…DLSA का कहना है की लोगों को न्याय संबंधि जानकारी प्रदान की जाएगी और बताया जाएगा की समस्याओं से समाधान के निपटने के लिए किस तरह से कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।