दलितों के भारत बंद का व्यापक असर पूर्वी दिल्ली में भी देखने को मिला है। यहां भी लोगों ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जताया। लोगों का कहना है की सुप्रीम कोर्ट क्यों उनके हक में दखल दे रहा है। लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के SC/ST एक्ट पर ताजा फैसले का विरोध किया है और इस वापिस लेने की मांग की है। हम आपको पूर्वी दिल्ली में तीन जगहों की तस्वीरें दिखा रहे हैं जहां लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया है। पहली तस्वीर जगतपुरी की है जहां लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया है। दुसरी तस्वीर सुंदरनगरी की है जहां लोगों ने फैसले को उनके खिलाफ बताया है। वहीं तीसरी तस्वीर कड़कड़डूमा कोर्ट की है जहां वकीलों ने भी कोर्ट के आदेश पर सवाल खड़े किए हैं…. दलितों के विरोध प्रदर्शन को वकीलों का भी साथ मिला है। वकीलों ने कोर्ट के फैसले पर सवाल खडे किए हैं। वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है की वो अपने फैसले को वापिस ले …वहीं उन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर फैसला वापिस नहीं लिया गया तो उनका विरोध इसी प्रकार जारी रहेगा कल्याणपुरी से जहां सड़कों पर विरोध प्रदर्शन का असर देखने को मिला है। SC/ST पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रहे लोगों ने सड़कों को जाम कर दिया। लोगों ने पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।. पूर्वी दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन आ असर सड़कों पर भी देखने को मिला है। विरोध प्रदर्शन के कारण सड़को पर जाम लग गया जिससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा। खबर दिलशाद गार्डन से है जहां लोगों को सड़कों पर घंटो खडे रहना पड़ा। लोगों ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खडे किए हैं…लोगों का कहना है की अगर पुलिस को पता था की विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो उन्हें और इंतजाम करने चाहिए थे।