राखी के त्योहार पर जहां बहने भाई को राखी बांध रही है वहीं भाई भी बहनों के लिए कुछ खास तरह के गिफ्ट दे रहे हैं। पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी को भी बहनों ने राखी वांधी। सांसद ने बहनों के इस प्यार की सराहना की वहीं बहनों को गिफ्ट के तौर पर 2 लाख का बीमा करा दिया। महिलों का कहना है की गिफ्ट के रुप में बीमा पाकर वो काफी खुश हैं।