केरल हाई कोर्ट द्वारा फास्ट बाॅलर श्रीसंथ पर लगा आजीवन बैन खत्म करने के बाद अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन उनके पक्ष में आ खड़ी हुई है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने एस श्रीसंथ की प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी मदद करने का फैसला लिया है। केसीए ने बीसीसीआई को एक लेटर लिखते हुए कहा है कि डोमेस्टिक सेशन शुरुआत होने वाली है। ऐसे में श्रीसंथ को सीजन से पहले होने वाले कैम्प और ट्रायल्स में एक मौका जरुर मिलना चाहिए।
केरल हाई कोर्ट ने अगस्त 6 को में बीसीसीआई द्वारा श्रीसंथ पर लगाए आजीवन बैन को हटाने का फैसला सुनाया है। 34 साल के श्रीसंथ ने भी बैन हटने के बाद कहा है कि मैं एक बार फिर से भारतीय टीम में खेलना चाहता हूं। आईपीएल के छठे सीजन में श्रीसंथ समेत अंकित चवान और अजित चंदीला को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया था।
भारतीय टीम के लिए 2007 के टी-20 वल्र्ड कप और 2011 के वन डे वल्र्डकप की विनर टीम में श्रीसंथ मेंबर रहे थे। श्रीसंथ द्वारा टीम में वापसी की इच्छा जाहिर करने के बावजूद टीम में उनकी वापसी आसान नहीं होगी क्योंकि भारतीय टीम में कई उम्दा फास्ट बाॅलर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसे बाॅलरों के होते हुए टीम में जगह बना पाना आसान नहीं होगा। वैसे, बैन हटने के बाद केसीए की मदद मिलना उनके कैरियर के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन इस सारे मामले पर बीसीसीआई का रुख अब किस प्रकार का रहता है यह आगे देखना दिलचस्प रहेगा।