खबरो की शुरुआत शहादरा के छोटे बाजार में बनी जर्जर बिल्डिंग से करते हैं। बिल्डिंग की जर्जर हालत एसी हो चुकी है की कभी भी गिर सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है की बिल्डिंग पहले भी कई वार गिर चुकी है पर प्रशासन मामले पर ध्यान नहीं दिया। वहीं बिल्डिंग के निचे दो दुकानें भी बनी थीं जिनको भी खाली करा लिया गया है। लोगों का कहना है की यह जैन समाज कि बिल्डिंग है पर कई शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं लोगों का कहना है की वो कई वार MCD से मामले कि शिकायत कर चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।