हमारा देश कितना महान है कि आज चाइना भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है और हमारे देश के नेता मीडिया जगत में महामहिम के शपत को लेकर आपस में लड़ रहे है ! नवभारत टाइम्स में छपे एक खबर के मुताबिक हमारे देश की सेना के पास आज 20 दिन युद्ध लड़ने के लिए बारूद नहीं है और देश में बाढ़ से लोग मर रहे है , लेकिन अपना देश महान है ! हमारे देश में कई मुसीबते लोग झेल रहे है ! आज चाइना का माल हमारे भारत में धड्ले से बिक रहा है लेकिन भारत सरकार का ध्यान इस विषय पर नहीं जा रहा ! चाइना कहता है भारत 1971 की लड़ाई न भूले , आज हमारे भारत में कई ऐसे युवक है जो बेरोजगार है क्या वो सेना में भर्ती नहीं हो सकते ! हमारे देश पर मरने वालो की कमी नहीं है लेकिन आज सरकार का ध्यान उन लोगो पर नहीं जा रहा ! चीन ने कहा है कि वो भारत की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में ज़्यादा सेना की बहाली करेगा और अपनी संप्रभुता का हर कीमत पर रक्षा करेगा.
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि ‘दोनों पक्षों की ओर से स्वीकार की गई सीमा पर भारत के ओर से चौकी पार करना … चीन क्षेत्र का उल्लंघन तो है ही अंतरर्राष्ट्रीय नियमों का भी उल्लंघन है.चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत इस गलतफ़हमी में न रहे कि उसकी स्थिति प्रबल हो जाएगी. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पिछले 90 साल के इतिहास ने इस बात को साबित किया है कि वो चीन की संप्रभुता और क्षेत्र की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.आज भारत को अपने देशवासियो को ये भरोसा दिलाना होगा कि अगर चीन हमला करता है तो वो कैसे सुरक्षित है !