देश ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 73वीं जयंती मनाई और उन्हें याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आमतौर पर बीजेपी पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी या राजीव गांधी के नाम से परहेज करता रहा है लेकिन रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजीव गांधी को याद किया। उन्होंने राजीव को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर हम उन्हें याद करते हैं और देश के लिए उनके योगदान को याद करते हैं। पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के तमाम दूसरे नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है और उन्हें याद किया है। आपको पता ही है कि राजीव गांधी को देश में कम्प्यूटर और संचार क्रांति का जनक माना जाता है। पीएम रहते हुए उन्होंने देश में कम्प्यूटर और टेलिफोन को बढ़ावा दिया था और सरकारी दफ्तरों में मशीनीकरण की शुरुआत की थी। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। वे 1984 से लेकर 1989तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली के दौरान पेरंबदूर में राजीव गांधी की बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी। हैरानी की बात यह है कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दूसरे नेताओं को राजीव गांधी को याद किया लेकिन बीजेपी के एक प्रवक्ता ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर विवादास्पद ट्वीट किया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्या आज मॉब लिंचर राजीव गांधी का जन्म दिन है। उन्होंने राजीव गांधी का वह वीडियो भी लगाया है जिसमें राजीव अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद विवादास्पद बयान देते नजर आ रहे हैं।