शनिवार को यमुना कप में न्होंने इस कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों को शुभकामना दी और उपस्थित लोगों का आभार जताया कि इस मौसम में आप सब अपना कीमती समय निकालकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाने आये। भोले जी ने इस कप को सराहनीय कदम बताया, और कप में हिस्सा ले रहीं सभी टीमों को शुभकामना दी। पहले मैच में टॉस कोर्ट इलेवन ने जीता और पहले बॉलिंग करने फैसला लिया,
vदिल्ली पुलिस की टीम ने अपनी पारी में 114 रन बनाए, टीम की तरफ सबसे ज्यादा 43 रन बाबर ने बनाए, कोर्ट इलेवन की टीम ने मात्र 13.5 ओवर में 115 रन बनाकर मैच जित लिया। इस मैच में सबसे ज्यादा रन करण चौधरी ने कोर्ट इलेवन की तरफ से बनाये जिनको मेन ऑफ़ दा मैच दिया गया। दूसरे मैच में डॉक्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया और रेलवे के सामने 194 रनो का स्कोर खड़ा किया, डॉक्टरों की तरफ से इरफ़ान खान ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए, रेलवे इलेवन की टीम स्कोर का पीछा करते हुए 103 रनों पर ढेर हो गयी, रेलवे की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन राणा ने बनाए। इस मैच में मेन ऑफ़ दा मैच इरफ़ान खान को मिला।
यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन, और आई डी एच सी सोसाइटी के साथ हंस फाउंडेशन तथा यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट द्वारा किया जा रहा है