संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर जारी हंगामा अब खूनी हो चला है। राजस्थान के नाहरसिंह किले से एक युवक की लाश लटकी मिली है। किले की दीवार पर एक संदेश भी था। इसमें लिखा है – ‘हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते पद्मावती’। लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं, हम खुद को खत्म कर रहे हैं। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इस लाश का पदमावती फिल्म की स्क्रीनिंग से क्या मतलब है लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि इस घटना के बाद पदमावती के विरोध को हल्के से भी नहीं लिया जा सकता। हालांकि ब्रिटेन में भंसाली की फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दे दी गई थी और पहली दिसंबर को फिल्म को रिलीज करने के लिए कह दिया गया था लेकिन राजपूत संगठनों ने ब्रिटिश बोर्ड के फैसले पर ऐतराज जताया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी पटिशन दायर की गई।मामले पर सुनवाई 28 नवंबर को होगी लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने पद्मावती फिल्म पर बैन लगाने वाली पटिशन खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह की पटिशन को लगाकर आप हिंसा को बढ़ावा दे रहे है। दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता अभी इस फिल्म को ब्रिटेन में भी रिलीज नहीं कर रहे। उन्होंने इस बारे में साफ कहा है कि जब तक भारतीय सेंसर बोर्ड इसे मंजूरी नहीं देता, इसे कहीं भी नहीं दिखाया जाएगा।अब नाहरसिंह किले में लाश मिलने और इस तरह का मैसेज लिखा होने से मामले को नया रंग मिल गया है।