नॉर्थ ईस्ट जिले के थाना खजूरी खास पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम पवन उर्फ गुरु, मोहित शर्मा, अमित उर्फ कालू, राहुल और राहुल उर्फ ओमपुरी है। पुलिस को इनके पास दो देसी कट्टा, चार कारतूस, दो चाकू, दो बाइक, दो मोबाइल फोन और 60,500 रुपये कैश बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गत 26 अप्रैल को अरुण नामक एक युवक ने पुलिस को बताया कि वह मुकंदपुर विहार, करावल नगर से आॅॅटो से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उनका बैंग छीनकर फरार हो गए। अरुण ने खजूरी खास में मामला दर्ज कराया। मामले की सूचना मिलते ही एसीपी खजूरी खास रजनीकांत अविधया की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया। टीम में एसएचओ योगेश मल्होत्रा, इंस्पेक्टर नरेंद्र, एसआई ओप्रकाश, हेड कांस्टेबल अवनीश, संजीव और कांस्टेबल सचिन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। टीम ने लूटरों की पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी करनी शुरू की। इसी दौरान टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 27 अप्रैल को शाम 7:30 बजे आरोपियों को वजीराबाद पुश्ता रोड़ पर पकड़ लिया।