पूर्वी दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में शुक्रवार को हुए दिल दहलाने वाले अग्नि कांड में चार लोगों की जान चली गई। इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के थे। आग से झुलस को दो लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मामले पर लोगों का कहना है की जगह जगह अवैध पार्किग बनी हुई है जिस कारन फायर ब्रिगेड की गाडी समय पर नहीं पहुंच पाई। लोगों ने कहा की रात के समय लोग सड़क पर गाड़ी पार्क कर देते हैं जिससे जाने आने में समस्या आती है। वहीं लोगों का कहना है की अगर सड़क पर गाडीयां खडी नहीं होती तो दमकल विभाग समय पर पहुंच सकता था।वहीं लोगों ने एमसीडी से इलाके में पार्किंग बनाने की मांग की है। आपको बता दें की दिलशाद कॉलोनी में शुक्रवार की रात को एक बिल्डिंग में शॉट सर्किट से आग लग गई जिससे 4 लोगों की मौत हो गई।