आज़ादपुर मंडी दिनदहाड़े 5 लुटेरों ने बंदूक दिखाकर किया लाखो की लूट साथ ही बंदूक से 2 ब्यापारियों के सर पर हमले करके किया लहू लुहान ब्यापारी अस्पताल में भर्ती । काफी देर तक आफिस का कमरा बंद कर लूट किया साथ ही ब्यापारियों को मार 2 कर किया लहू लुहान । 4 लूट करते रहे जबकि 5वां साथी फोन पर बाहर से फोन पर बात करता रहा अपने साथी से।
आजादपुर मंडी में अपराधियो के हौसले इतने बुलंद है कि आज दोपहर दिनदहाड़े 5 लुटेरों ने फ्रूट आढ़ती भूषण गुप्ता के आफिस में जाकर आफिस बॉय को पहले धक्का देकर अंदर किया उसके बाद आफिस में बैठे आढ़ती के सामने रिवाल्वर तान दिया लुटेरों में 2 के हाथ मे रिवाल्वर था जिन्हीने पहले आढ़ती को बोला कि तिजोरी की चाभी दो आढ़ती ने जब चाभी देने से मना किया तो चारों लुटेरों ने दोनों आढ़ती को बंदूक की नोक से सर पर मारना सुरु कर दिया । काफी देर तक उनकी पिटाई के बाद तिजोरी की जबरन चाभी छीनकर साथ ही गल्ले से रुपये निकाले और वहां पर मौजूद सभी कॉम्चारिओं के जेब से भी सारे रुपये।निकाले । बंद कमरे में काफी देर तक लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम।देते रहे ब्यापारियों की पिटाई करते रहे वारदात के समय मौके पर मौजूद शख्श के अनुसार लुटेरे 4 लोग अंदर थे और उनका 5वां साथी इनसे बार बार फोन पर बात करके बाहर की डिटेल्स बताता रहा । जाते समय लुटेरों ने सभी लोगों के हाथ रस्सियों से बांध दिया और बाहर से गेट बंदकर फरार हो गए । आज दिन में ही यहां पर एक और ब्यक्ति से जबरन लूट की वारदात की गई । वहां पर मौजूद ब्यापारी , मजदूर , ड्राइवर सबका कहना है कि यहां पर आए दिन लूट की वारदात होती है । बल्कि जबरन उनसे नगदी छीना जाता है । फिलहाल थाना महिन्द्रपार्क पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है