चौकी इंचार्ज ने किया गौकशी का भंडा फोड़” 

 

 

 

योगी सरकार के तमाम दावे की यूपी में गौकशी पर पूर्णताः रोग लगा देंगें लेकिन मु नगर में मानो योगी सरकार के दावे फेल साबित हो रहें है तभी तो गोकश खुले आम गौकशी करने से बाज नही आ रहे है ।

थाना मंसूरपुर पुलिस को मुखबिर खास से सुबह सुबह सूचना मिली की थाना क्षेत्र के गांव सन्धावली में खुलेआम गौकशी हो रही है ।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के पी एस चाहल ने चौकी इंचार्ज चौकी बेगराजपुर के इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह को मय हमराही पुलिस कर्मियों के साथ बताएं गए स्थान पर दबिश के लिए कहा जिस पर तेज तरार चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह ने गांव सन्धावली में आसमोहम्मद पुत्र नफीस के मकान पर छापा मारा ।

जहां पुलिस के पहुंचें पर मकान में अफरातफरी मच गई  वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों 1 गुल्ला पुत्र इसराइल निवासी सन्धावली  2 मुस्तकीम पुत्र इस्माइल निवासी उपरोक्त 3 फरमान पुत्र शफीक निवासी फलावदा मेरठ को रंगे हाथ गौकशी करते हुए दबोच लिया जबकि मुख्य आरोपी मकान मालिक  आस मोहम्मद पुत्र नफीस मोके से फरार होने में कामयाब रहा।

वहीं पुलिस ने मोके से गौकशी के उपकरण : कांटा , छुरी ,कुल्हाड़ी , 80 किलो गोमांस ,खाल , आदि मोके से बरामद कर कब्जे में किये साथ ही साथ आलाधिकारियों को सूचना कर थाना प्रभारी थाना मंसूरपुर के पी एस चाहल , यूपी 100 डायल की तीन गाड़ियां एवम् काफी फोर्स मोके पर बुला सभी आरोपियों को साथ ले थाना मंसूरपुर पहुंचे जहां सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मंसूरपुर के पी एस चाहल , एस एस आई रामोतार सिंह ,चौकी इंचार्ज चौकी बेगराजपुर धर्मेन्द्र सिंह , कां सौरभ ,ओमबीर , प्रेम सिंह , अनुज परविंदर , अरविन्द , रूपकिशोर एवम् कवीन्द्र आदि थे ।।