दिल्ली की पुलिस चोरों पर लगाम का दम भरती है पर लगता नहीं की चोरों पर उसका कोई असर पड़ रहा है। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित का कहना है की उन्होंने बाइक घर के बाहर खड़ी की थी और पता नहीं कब चोरों ने उसपर हाथ साफ कर दिया। वहीं लोगों का कहना है की लगातार पूर्वी दिल्ली में बाइक चोरी की वारदातें हो रही है पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।