बॉलीवुड की लगभग हर कहानी मुंबई की ही होती थी. माफिया से लेकर किसी भी लव स्टोरी तक हर कहानी मुंबई की ही होती थी.बॉलीवुड का कोई भी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मुंबई से दूर जाने के बारे में नहीं सोचता था. हांलाकि उसका कारण भी साफ था की मुंबई में इतने बड़े प्रोडक्शन हाउसेस है कि भला क्यों कोई मुंबई से बाहर शूट पर जाए.मगर अब बॉलीवुड की दिलचस्पी मुंबई से ज्यादा दिल्ली में है. अब कई फिल्में पूरी तरह दिल्ली में ही शूट हो रही हैं.