बीजेपी लोक सभा के बाद अब राज्य सभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। मध्य प्रदेश के संपतिया उइके राज्य सभा के सदस्य बनते ही बीजपी के राज्य सभा में 58 मेंबर हो गए हैं। कांग्रेस के राज्य सभा में 57 सदस्य हैं। राज्य सभा में कुल 245 सीटें हैं। हालांकि सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद बीजेपी अभी राज्य सभा में बहुमत से दूर है। इसी महीने पश्चिम बंगाल और गुजरात की राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की छह और गुजरात में तीन सीटें खाली होने वाली हैं। इन सीटों के लिए अगले हफ्ते चुनाव होना है। संपतिया उइके नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्री अनिल दवे की जगह राज्य सभा भेजे गए हैं। उइके निर्विरोध चुनाव जीते। दवे का इसी साल मई में निधन हो गया था।
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्य सभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल भी गुजरात से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी इन तीनों सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है जबकि कांग्रेस उसे रोकने की कोशिश कर रही है। पश्चिम बंगाल में उसे कुछ हासिल होने वाला नहीं है लेकिन गुजरात में सीटें जीतकर बीजेपी और आगे निकल सकती है। बिहार में जदयू के साथ गठबंधन सरकार बनाने से भी बीजेपी को राज्य सभा में लाभ पहुंचा है। जदयू के राज्य सभा में 10 मेंबर हैं। हालांकि पार्टी के तीन राज्य सभा सांसद शरद यादव, अली अनवर और वीरेंद्र कुमार सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के फैसले से नाराज हैं।