पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में मंगलवार को हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 11 साल के बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है की आरोपी का अपनी पत्नी और ससुर से सबंध खराब चल रहे थे जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने साले की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।