पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर से एमएलए ओमप्रकाश शर्मा 8 अगस्त से 11 अ्रगस्त तक होने वाले दिल्ली विधानसभा के सैशन में फिर हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्हें पिछले साल 31 मार्च को सिर्फ दो सैशन के लिए विधानसभा से संस्पेंड किया गया था। विधानसभा के रिकाॅर्ड के हिसाब से अभी दूसरा सैशन ही चल रहा है। इस साल 16 महीने बीत जाने के बाद भी ओमप्रकाश शर्मा विधानसभा से बाहर हैं। हैरानी की बात यह है कि दौरान असल में 2 नहीं बल्कि 11 सैशन हो चुके हैं लेकिन दिल्ली विधानसभा ने इसे दो सैशन भी पूरे नहीं माना है। दरअसल हर सैशन खत्म होने पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उसके खत्म होने का ऐलान किया जाता है। अगर ऐसा ऐलान नहीं किया जाता तो फिर अगला सैशन भी पिछले सैशन का एक्सटैंशन मान लिया जाता है। इस तरह पहले सैशन के नाम पर 6 सैशन हो गए। दूसरा सैशन पांचवें एक्सटेंशन के रूप में चल रहा है।
	

 
                     
                    