93 साल के वकील राम जेठमलानी ने अरविंद केजरीवाल का अरुण जेटली की ओर से दायर किया गया मानहानि केस छोड़ दिया है। जेठमलानी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया- ”मैंने केजरीवाल का केस छोड़ दिया है। उन्हें वह लेटर रिलीज करना चाहिए, जो मैंने उन्हें भेजा है। वो फीस नहीं देगा तो कोई बात नहीं। मैं हजारों लोगों के लिए फ्री में काम करता हूं।” बता दें कि अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर 10-10 करोड़ की मानहानि के दो केस दायर किए हैं। जेटली ने पहला केस डीडीसीए से जुड़े मामले में दायर किया था। सुनवाई के दौरान केजरीवाल की तरफ से हुई टिप्पणियों के बाद जेटली ने एक और केस दायर किया। सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है। केजरीवाल का केस राम जेठमलानी लड़ रहे थे। जेठमलानी ने कहा- केजरी ने झूठ बोला. दरअसल, इस मानहानि केस में मई में सुनवाई के दौरान जेटली और केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी के बीच तल्ख बहस हुई थी। जेठमलानी ने जेटली को अापत्तिजनक शब्द कहे थे। इससे जेटली गुस्सा हो गए थे। इसी के बाद जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का 10 करोड़ का एक और केस दायर किया था।
जेटली के वकील राजीव नायर और संदीप सेठी ने कोर्ट से कहा था कि वे केजरीवाल की तरफ से जानना चाहते हैं कि आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने कहा था या यह जेठमलानी की तरफ से कहे गए हैं?