. पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। पड़ित युवक का कहना है की वो अपने ड्राइवर के साथ किसी काम से बाजार जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। पीड़ित ने कहा की वो किसी काम के लिए गाडी से उतर गया तभी कुछ लोगों ने आकर ड्राइवर से कहा की आपके पैसे गिरे हैं जिसके बाद वो गाडी में रखा का पैसों का वैग लेकर गायब हो गए। युवक का कहना है की उसके वैग में 50 हजार रुपय, एक लैपटॉप और उसका मोबाइल था। वहीं पीड़ित युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस 2 घंटों बाद आई।
 
                    