नई दिल्ली. आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए एनडीए ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू को एनडीए का उमीदवार बनाने का एलान किया है.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजुदी में हुई बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग के बाद वैंकेया नायडू के नाम का एलान कियावैंकेया नायडू मूल रूप में आंध्रप्रदेश के नेलोर जिला के रहने वाले है। उनका जन्म 1 जुलाई 1949 में हुआ था। नेलोर जिला के छावतापलम में हुआ है। नायडू आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ से एलएलबी कर चुके है। आंध्रप्रदेश के सबसे कद्दावर बीजेपी नेता वैंकेया नायडू 197 8 में पहली बार विधायक बने थे.आपको बता दे की कांग्रेस ने महात्मा गाँधी के पौत्र गोपालकृष्ण गाँधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उमीदवार बनाया है। आकड़े बताते है की एनडीए का पलड़ा भारी है ऐसे में वैंकेया नायडू का जीत पक्की मानी जा रहा है। आईएएस ऑफिसर रह चुके गोपालकृष्ण गाँधी पश्चिम बंगाल के राजपाल रह चुके है .