दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों की कल लेते हैं। दिल्ली मेट्रो की शुरुआत लोगों को आराम दायक और सस्ता सफर देने के लिए हुई थी। और मेट्रो को इस हिसाव से बनाया गया था के दिल्ली आने वाले पर्यटक मेट्रो का आंनद उठा सकें। मगर कुछ सालों में सबकुछ बदल गया. मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमन और अवैध पार्किग ने लोगों का निकलना मुश्किल कर दिया। सुविधा के लिए बनी मेट्रो के मेट्रो स्टेशन यात्रियो के लिए परेशानी का सवव बन चुके हैं। मगर हैरानी की बात है की सव जानते हुए दिल्ली का प्रशासन मौन बना हुआ है।। आज बात पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार की कर लेते है जहां अवैध पार्किग से लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है की अवैध पार्किंग के कारन मेट्रो स्टेशन से निकलना मुश्किल हो जाता है। मेट्रो में सफर करने करने वाले यात्रियों ने कहा की जब वो गाड़ियों को हटाने के लिए कहते हैं तब वो लोग झगड़ा करने लग पड़ते हैं। आप तस्वीरों में खुद देख सकते हैं के किस प्रकार मेट्रो स्टेशनों पर इन लोगों ने भीड़ लगा रखी है।