साइबर क्राइम के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोट्स कॉम्प्लेक्स में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस मौके पर जाने माने साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बच्चों को साइबर क्राइम से अगाह किया । इस कार्यक्रम में अलग अलग स्कूल के करीब 4000 बच्चों ने हिस्सा लिया । इस मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एस बी के सिंह ,पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ओमवीर सिंह ,शाहदरा जिला की डीसीपी नुपूर प्रशाद मौजूद रहे ।
इस मौके पर पवन दुग्गल ने बच्चों को साइबर क्राइम से जुड़ी बारीकियां बताते हुए कहा कि सोशल साइट्स पर शेयर की जा रही जानकारी वह तीर है जिसे वापस नहीं लिया जा सकता है । ऐसे में सोशल साइट्स पर कोई भी निजी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए । पवन दुग्गल ने बताया कि आज सोशल साइट्स के माध्यम से लोगों को शिकार बनाया जा रहा है । लोगों की निजी जानकारी लेकर उसे ब्लैकमेल तक किया जा रहा है । पवन दुग्गल ने बच्चों को अगाह करते हुए कहा कि सोशल साइट्स पर कोई भी जानकारी साझा करने और शेयर करने से पहले सोचना लेना चाहिए शेयर करना उचित है या नहीं । दुग्गल ने कहा कि भारत में नोटबंदी के बाद साइबर क्राइम के मामले बढ़ गए है । दुग्गल ने कहा कि सरकार साइबर फ़्रॉड को रोकने के लिए कई सारे उपाय कर रही है ।इस मौके पर एस बी के सिंह ने लोगों से अपील की है वह साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए ,उन्होंने लोगों लोगों को Teach for cyber safety # चलाने के लोगों से अपील किया ।इस जागरूकता कार्यक्रम में पंहुचे बच्चों ने दिल्ली पुलिस के इस पहल की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से उनके बीच कई भ्रांतियां दूर हुई है ।