नई दिल्ली। दिल्ली के सूरजमल विहार यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंद्रप्रस्थ कप में आइपीएस एकादश की टीम के साथ NHAI एकादश का मैच हुआ जिसमे आइपीएस ने जीत हासिल की। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में फैमिली कोर्ट के प्रेसिपल जज आर पी पांडेय और विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली के समाजसेवी व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एस के शर्मा,पॉवर ग्रिड की एक्सिक्यूटिव डारेक्टर सीमा गुप्ता ने उपस्थिति दर्ज कराई। सेमीफाइनल का उद्धघाटन फैमिली कोर्ट के जज आर पीI पांडेय ने आईपीएस टीम उप-कप्तान वेद प्रकाश और NHAI कप्तान किशन दलाला के बीच टॉस उछाल कर किया, टॉस जितने के बाद आइपीएस ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। NHAI एकादश की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 110 का स्कोर बनाया, आपीएस की टीम 19.4 ओवर में 2 विकेट गंवा कर चौके की मदद से 111 रन बना कर मैच जीत लिया । मैच के दौरान ही आईपीएस टीम कप्तान विजय सिंह को जाना पडा और सारा टीम को उपकप्तान वेद प्रकाश सूर्या के नेतृत्व में टीम नें जीत हांसिल की।
वहीं सेमीफाइनल के दूसरे मैच में पावर ग्रिड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन का लक्ष्य डॉक्टर्स एकादश को दिया । जिसे डॉक्टर्स एकादस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैच के दौरान फैमली कोर्ट के जज आर पी पांडेय ने ऐसी प्रतियोगिताओ को जरूरी बताते हुए कहा कि ऐसे अवसर लोगों में सकारात्मक सोच लाते है, खेलने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है सकारात्मक सोच का दायरा बढ़ता है। इंद्रप्रस्थ कप का आयोजन पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है।
सीमा गुप्ता नें कहा की आज डाक्टर और इंडिनियर के साथ साथ सभी तमान में रहते हैं ऐसे खेलों के माध्यम से हम अपना स्वास्थय तो ठीक करते ही हैं साथ ही प्रायवरण के प्रति भी लोगों को जागरुक कर अच्छा किया जा रहा है।
गत तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया है। यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन और यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट कमेटी तथा हंस फाउंडेशन के अलावा आई़ीएचसी सोसायटी द्वारा किया जा रहा है । मैच के दौरान यमुना ट्रॉफी मेनेजमेंट कमेटी के संजय सिंह, अजय शेट्टी, राजेन्द्र कुमार, महेश ढोंढियाल, तरुण कुमार,आईडीएचसी सोसायटी के अरुण कुमार, इम्वा के अध्यक्ष राजीव निशाना, सहीत काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।