महिलाओं की हर क्षेत्र में सफलता के बढ़ते कदमों को प्रोत्साहन देने के लिये नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन में ‘नारी शक्ति सम्मान समारोह’ का आयोजन किसान यात्रा संदेश द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ( सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता) रहे। कार्यक्रम में कई महिलाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके द्वारा महिलाओं के हितों के लिए समाज मे किये गए सर्वोत्तम कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि विकास शिल्प केन्द्र को उसके महिलाओं की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव सोमेन कोले की गैरमौजूदगी के कारण यह अवार्ड संगठन के एडवाइजरी कमिटी मेंबर काशीनाथ सिंह को दिया गया। उन्होने बताया कि पिछले 37 वषों से कृषि विकास शिल्प केन्द कोलकाला के साथ दिल्ली में भी महिलाओं के विकास कार्यो में मदद करता रहा है चाहे वह बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान या कन्याश्री हमारी संस्था महिलाओं की हर संभव मदद करती हैं और भारत में महिलाओं की तरक्की के लिए दिन रात प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अथितियों में शरद यादव, सांसद प्रसन्ना पी. के. पाठसानी व वशिष्ठ नारायण सिंह, समाजसेवी गुरुशरण सिंह, पूर्व आईपीएस एम डी झा,नंदन झा के साथ-साथ कई धर्मगुरु तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणि राजेन्द्र विजय महाराज जी ने करी तथा मंच का संचालन पंडित नरेंद्र शर्मा व ललित गर्ग ने किया।कार्यक्रम का आयोजन किसान विकास यात्रा द्वारा किया गया।