नार्थ ईस्ट दिल्ली की सीलमपुर थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम नेबाइक चोरी और लूटपाट करने वाले ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नशे के आदि नाबालिग को अपने गिरोह में शामिल कर ट्रेनिंग के बाद उससे वारदात को अंजाम दिलवाता था ।
पुलिस ने इस गिरोह सरगना सहित दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है साथ ही गीरोह में शामिल 4 नाबालिग को हिरासत में लिया है । इनके पास से 13 बाइक , मोबाइल,ज्वेलरी बरामद हुआ है।
इनकी गुरफ्तारी से पुलिस ने 59 केस सुलझाने का दावा किया है ।डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि गरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश और सचिन के रूप में हुई है । हरीश इस गैंग का सरगना है । मानसरोवर थाना का घोषित अपराधी हरीश साथी सचिन के साथ मिलकर गैंग चला रहा था ।पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये दोनों अपने आसपास नशे के आदि नाबालिगों को अपने गैंग में शामिल करता और उसे बाइक चलाने और चोरी झपटमारी की ट्रेनिग देकर उससे चोरी और झपटमारी करवाता था ।