बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान और गौरी खान के साथ मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर नई मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली सरकार के हैल्थ विभाग ने इन तीनों को हालिया रिलीज फिल्म इत्तफाक में धूमपान को बढ़ावा देने के आरोप में नोटिस भेजा है।
हैल्थ विभाग की मानें तो इत्तफाक फिल्म को जारी पोस्टर में एक कलाकार होठों में सिगरेट दबाए हुए है और उसके हाथ में जलता हुआ लाइटर है। विभाग का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर लगा यह सीन स्मोकिंग को बढ़ावा देने जैसा है। सरकार ने नोटिस जारी करने के पीछे तर्क दिया है कि सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स एक्ट 2003 के सेक्शन-5 के तहत यह कानूनन अपराध है।
नोटिस के मुताबिक हैल्थ विभाग की ओर से कहा गया है कि इस पोस्टर को फौरन वापस लिया जाए वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का कहना है कि किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन दिखाना अवैध है।
हैल्थ विभाग का यह भी कहना है कि अगर पोस्टर फौरन वापस नहीं लिया गया, तो तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालिया रिलीज फिल्म इत्तेफाक के निर्माता शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर हैं।