पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए मधु विहार थाना में तैनात asi बुजुर्ग नासिर अब्बास ने चोर को पकड़ने के लिए नाले कूदा, नाले में कूदने के बाद चोर ने पुलिस से बचने के लिए नाले के काले पानी के अंदर छुपके रहा मगर पुलिस ने भी कुछ सोच समझकर नाले के अंदर से पकड़ के लाया,
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में उत्तम नगर इलाके में रहने वाले एक युवक से 2 बाइक सवार बदमास ने मोबाइल छीनकर भागने लगा और जैसे ही भागने की कोसिस की तो चोर की बाइक नीचे गिर गया और चोर भागने लगा ,उसी दौरान एक asi बुजुर्ग नासिर अबास ने पीछा करना शुरू कर दिया और उसके पीछे भागने लगे मौके पर पीसीआर के जवान भी साथ साथ भागने लगे चोर को कुछ समझ पाता वो नाले के अंदर कूद गया और नाले के अंदर डुबकी लगाकर छुप गया, फिर क्या था पीसीआर की पुलिस और मधु विहार थाना के asi नासिर अबास ने काले नाले में छलांग लगा दी और उसे करीब आधे घंटे के बाद उस नाले के अंदर से निकाल गया और दोनो चोर को पुलिस ने पकड़ लिया,और चोरी की मोबाइल और बाइक भी पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया