दिल्ली में प्रदुषण पर लगाम लगाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। उनमें से एक कदम शादी में चलने वाले जनरेटरों पर लगाम लगाना भी है। इस पर जब सीसीएन ने पूर्वी दिल्ली के लोगों से बात की गई तो मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। लोगों का कहना है की कदम तो अच्छा है मगर BSES जो TEPORARY मीटर दे रहा है उसके लिए 3 से 4 लाख रुएया ले रहा है औऱ साथ में SECURITY फीस भी जमा करानी पड़ रही है। लोगों का कहना है की शादी के टाइम पर वैसे ही परिवार आर्थिक कमी से परेशान होते हैं। और एसे समय में लाइट की कमी उनकी लिए और परेशानियां खड़ी कर स
कती हैं।