पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके बेहोश की हालत मैं एक महिला कोंडली नहर के पास मिली, महिला कल्याणपुरी थाना से खिचड़ीपुर अपने घर के तरफ जा रही थी, तभी पीड़ित महिला ने थाना के पास एक ऑटो पकड़कर अपने घर के तरफ निकली जैसे ही कुछ दूर महिला ऑटो में चली उस महिला ने ऑटो वालो को पानी के लिए दुकान मै रुकने को कहा मगर वो रुका नही बल्कि उस ऑटो ड्राइवर ने अपने पास से पानी की बोटल दे दी और उस पानी पीने के बाद महिला ऑटो के अंदर बेहोस हो जाती है और बाद मैं ऑटो ड्राइवर महिला का सोने का कान और गले से सोने की चैन और पर्श निकालकर उसे कोंडली नहर के पास फेक देता है और आरोपी ऑटो ड्राइवर मौके से भाग जाता है,जब पुलिस को राहगीर के मदत से सूचना मिलती है कि रात के 11 बजे कोंडली नहर के पास बेहोसी के हालात में महिला पड़ी हुई है बाद में पुलिस पास के अस्प्ताल लाल बहादुर शास्त्री अस्प्ताल में भर्ती करवाते है जहाँ अगले दिन पीड़ित महिला को होश आता है और वो महिला पुलिस को बताती है कि ऑटो वाले ने नासिला पानी पीलाकर लूटपाट कर उसे कोंडली नहर के पास फेका और भाग जाने की बात बताई उसके बाद उस पीड़ित महिला ने ऑटो ड्राइवर की पहचान ऑटो के लाल सीट बताकर उस ऑटो के पहचान बताया फिर क्या था अशोक नगर थाना ने आसपास गाजीपुर इलाके में खड़े ऑटो को चेक करना शुरू किया जहा पर एक ऑटो लाल रंग की सीट वाला मिल जाता है और उसे मौके से पकड़ लेते है,