कौन बनेगा जमशेदपुर की एनजीओ कार्यकर्ता अनामिका मजूमदार ने कहा है कि वह कार्यक्रम के पहले सीजन से ही इस कार्यक्रम के हॉट सीट पर पहुंचने का प्रयास कर रही थी, जिसके प्रसारण की शुरुआत 2000 में हुई थी और इसके प्रस्तोता अमिताभ बच्चन थे.41 वर्षीय गृहिणी अनामिका ने कहा कि वह जीती गयी अपनी राशि में से अधिकतर अपने एनजीओ फेथ इन इंडिया को समर्पित करेंगी जो झारखंड में महिलाओं एवं वंचित बच्चों की बेहतरी के लिए काम करता है.अनामिका ने एक साक्षात्कार में कहा, मैंने इस बार भी शो में बड़ी राशि जीतने के लिए ही हिस्सा लिया था, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि मेरी मुराद इस बार पूरी हो जायेगी.