राजधानी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को दबोचा 10 पिस्टल व मैगजीन बरामद त्योहारों के मौके पर बड़ी वारदात में इस्तेमाल होने थे हथियार त्योहारों पर खरीदारी करने वाले लोग थे निशाने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गिरोह के बाकी बदमाशो की तलाश में जुटी पूर्वी दिल्ली की जगतपुरी पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार किया है दोनो बदमाशो की पहचान मोहम्मद चमन ओर कदीम के रूप में हुई है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले है पुलिस के मुताबिक बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जगतपुरी इलाके में दो बदमाश हथियार का जखीरा लेकर आने वाले है पुलिस ने बेरिकेड लगाकर तलाशी अभियान चलाया दो लोग जो बाइक पर सवार थे जिन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया जिनके पास 10 पिस्टल के साथ मैगजीन भी बरामद की
पुलिस पूछताछ में दोनो को बताया कि त्योहारों के सीजन नजदीक आने से हथियारों की मांग दिल्ली एनसीआर में बढ़ गई है जिसके तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली के किसी बदमाश को हथियार सप्लाई करने थे जिससे वह त्योहारों पर खरीदारी करने वाले लोगो को निशाना बना सके लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को दबोच लिया जिन्हें गिरफ्तार कर ये पता लगाने में जुट गई है कि इनके गिरोह में कितने लोग शामिल है और कहां कहां ये लोग हथियार सप्लाई करने वाले थे
मोहित शर्मा