राजधानी दिल्ली में मोहरम के मौके पर धुमधाम से ताजिया निकाला गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया और अपने देश में अमम के लिए दुआएं मांगी। मोहरम में भाग ले रहे लोगों का कहना है की वो चाहते हैं की सभी धर्मों में भाई चारा बना रहा। वही इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे।हजरत इमाम हसन और हुसैन की शहादत की याद में लोगों ने नगर में ताजिया एवं बुर्राक का मातमी जलूस निकाला। जो नगर भ्रमण करता हुआ वापस अपने-अपने स्थान पर पहुंचे। शाम चार बजे मुहल्ला गंज से उठे ताजिया तथा कदीमपुरा के ताजिया अलग-अलग मार्गों से होते जहां दोनों ओर के ताजिया का मिलन हुआ।