दिल्ली पुलिस की पहरी स्कीम के तहत फर्श बजार थाना पुलिस को बहुत बडी कामयाबी हांसिल हुई…..पुलिस ने पहरी स्कीम के तहत अपने इलाके के गार्ड,रिक्शे और रहेडी पटरी वालों को जोडा था…उनको इस स्कीम के तहत करने वाले कार्यों को समझाया गया…उसका लाभ दिल्ली पुलिस को मिलने लगा हैं…उसी स्कीम का पार्ट ये गार्ड हैं…इस गार्ड ने पहले एक साइकिल चोर को पकडवाया था..
इसके साथ इस वार इसने 50 वारदाते कर चुका ये शातिर चीटर पकडवाकर दिल्ली पुलिस के लिए सराहनीय कार्य किया है…इसके लिए पुलिस उपायुक्त द्धारा इसको प्रस्ति-पत्र के साथ नकद राशि देकर सम्मानित किया गया… संजय जैन की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने इस शातिर आरोपी के पीछे पूरा जाल बिछा दिया इस जाल का अहम हिस्सा बना एटीएम का गार्ड….
जिसने पूरी सतर्कता के साथ इसे पुलिस को पकडवाया…पंजाब से होटलमेनेजमेंट का कोर्स करने के बाद यह शातिर विदेशों में भी रह चुका है….करीब दो साल से इसने दिल्ली में इस तरह की वारदातों को अंजाम देना शुरु किया…फर्श बजार थाना इलाके में तीन वारदातों में ये करीब ढाई से तीन लाख रुपये निकाल चुका हैं…इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को इलाके में होने वाली एटीएम से पैसे निकल जाने वाली वारदातों पर लगाम लगेगी…पुलिस इस मामले की कामयाबी में पहरी योजना को अहम मान रही हैं….इस मामले का खुलसा उसका नतीजा हैं…