अब खबर लगातार हो रही गाड़ी की चोरिओं की कर लेते हैं मामला दिल्ली एनसीआर से लगे सुर्य नगर का है जहां घर के बाहर रखी गाड़ी की चोरी हो गई। गाड़ी के मालिक का कहना है की उसने घर के बाहर गाड़ी पार्क की थी तभी किसी ने मौका पाकर हाथ साफ कर दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की वो मामले पर सही से जांच नहीं कर रही।