मुजफ्फरनगर : पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन आज मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रेन के 14 डब्बे पटरी से उतर गये हैं. इस हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए. इधर सरकार ने मान लिया है कि रेलवे की लापरवाही वजह से यह हादसा हुई. सरकार ने माना की जहां पर हादसा हुई वहां पर मरम्मत का काम चल रहा था. वहीं सरकार ने हादसे के पीछे किसी तरह की आतंकी साजिश से इनकार कर दिया है. रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतरी हैं. ADG लॉ एंड ऑडर आनंद कुमार ने बताया ट्रेन हादसे में 10 लोग की मौत हो गयी है, जबकि इस हादसे में करीब 30-40 लोग घायल हुए हैं.