नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस आने वाला है ऐसे में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 14 पराक्रम वाहनों को सुरक्षा के लिए तैनात किया है । जहां इन वाहनों में आतंकियों से लड़ने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं हैं वहीं महिला कमांडो को भी पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है । अब दिल्ली पुलिस इन पराक्रम वाहनों की बदौलत राजधानी की जनता को सुरक्षित रखने का दावा कर रही है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि ‘इस पराक्रम बेड़े में पहले 10पराक्रम वाहन थे. 14 नए शामिल किए गए वाहनों के बाद अब इनकी संख्या 24 हो गई है.’सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को कमांडो ने इन वाहनों के साथ लाल किले से मार्च करते हुए अपना पराक्रम दिखाया
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हर पराक्रम वाहन में 4 कमांडो तैनात हैं. हर टीम के पास अत्याधुनिक कैमरे,हथियार, एंटी बैलिस्टिक ग्लास आदि सामान मौजूद है. सभी कमांडो को ‘नी गार्ड’ और ‘हैंड गार्ड’ भी दिए गए हैं, ताकि यह लोग जमीन पर लेटे हुए भी निशाना लगा सकें, साथ ही इन सभी कमांडो के साथ महिलाओं को भी सेल्फ डिफेंस के साथ साथ हर प्रकार की कमांडो ट्रेनिंग दी गई है ।
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के अनुसार,पराक्रम वाहनों को दिल्ली के 24संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा, लेकिन लाल किले में होने वाले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए इनकी तैनाती फिलहाल लाल किले के आसपास ही होगी ताकि यह लोग किसी भी आतंकी हमले को पल भर में नाकाम कर दें.