आउटर दील्ली के रनहोला इलाके में बीते मंगलवार रात घर के अंदर एक महिला की चोटी कटने का मामला सामने आया है जहाँ पीड़ित महिला बीते मंगलवार रात अपने बेटे का जन्मदिन मनाकर अपने कमरे में सोने गयी थी जिसके बाद महिला बाथरुम जाने के लिए उठी थी और कमरे के बगल स्तित बाथरूम से जैसे ही बाहर निकली वहीँ जोरसे उसे धक्का लगा और वह फर्श पर चीखती हुयी गिर गयी जिसके बाद घरवाले अपने कमरों से बाहर आये जहाँ महिला फर्श पर गिरी हुयी थी और उसकी चोटी कटी हुयी थी ऐसे में पुलिस को सूचना दी गयी और इलाके में दहशत का माहौल है वहीँ पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुयी है
आउटर दिल्ली के रनहोला तिलंगपुर कोटला गांव में बीते मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी जब घर के अंदर एक महिला की चोटी कटने का मामला सामने आया जहाँ बंद घर के अंदर देर रात अचानक पीड़ित ओमवती की चोटी कट गयी और ओमवती शोर मचाती हुयी फर्श पर जा गिरी जिसके बाद पूरा परिवार अपने कमरों से बाहर निकला और पीड़ित ओमवती को बेहोश पाया और साथ में ही उनके बाल कटे हुए थे वहीँ पीड़ित महिला ओमवती के मुताबिक बीते मंगलवार उसके बेटे का जन्मदिन था जहां देर रात तक मेहमानो के साथ पार्टी मनाई गयी और सभी खाना खाकर अंत में अपने कमरे में सोने चले गए जहाँ रात में ओमवती बाथरूम जाने के लिए उठी और घर के अंदर ही बने बाथरूम में जाकर वापस निकली तभी अचानक ओमवती को किसी के द्वारा धक्का देने का अंदेशा हुआ जहाँ पीड़ित महिला ओमवती चीखते हुए फर्श पर जा गिरी जहाँ ओमवती की आवाज सुनकर घर के दूसरे लोग भी कमरे से बाहर आये और ओमवती को बेहोशी के हालत में पाया वहीँ पीड़ित ओमवती के बाल कटे हुए थे ऐसे में परिवार का कहना है कि बाल कटने की खबरे सुनकर उन्होंने भी अपने घरो के बाहर टोटके के तौर पर नीम के पत्ते और हल्दी , मेहंदी भी लगायी हुयी थी उसके बावजूद भी उनके साथ ये हादसा हुआ
फिलहाल घटना के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी जहाँ पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है वही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और इलाके की महिलाये डरी और सहमी है और घर से बाहर नहीं निकल रही है वही पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर राजस्थान ,हरियाणा समेत दिल्ली में इन घटनाओ को कौन अंजाम दे रहा है [14:10, 8/3/2