दिल्ली पुलिस इस राष्ट्रीय पर्व को पूरी शांति और सुरक्षित तरीके से पूरा कराने के लिए जबरदसत चैकसी बरत रही है।
लालकिले पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए लाल किले से लेकर पुरानी दिल्ली के आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस के लगभग 20 हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है। इनमें लगभग 500 विशेष कमांडो भी शामिल हैं। ये कमांडो लाल किले पर तैनात रहेंगे।
ललकिला और आसपास के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से 16 सेक्टरों में बांटा गया है। हरेक सेक्टर में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसीपी लेवल के अफसर को सौंपी गई है। वहीं तीन सेक्टर को मिलाकर एक जोन बनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी डीसीपी लेवल के अफसर को सौंपी गई है। लालकिले के आसपास 600 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसमें 100 एचडी कैमरे भी शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रिंग रोड की तरफ से लालकिले की तरफ आने वाले रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।
कई रास्तों पर 15 अगस्त को दिन में 12 बजे तक ट्रेफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने बम डिस्पोजल वैन के साथ-साथ और भी कई तैयारियां की हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद दिए जाने के बाद 14 अगस्त को लालकिला और आसपास की सुरक्षा की कमान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के सुपुर्द कर देगी।
दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर भी स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियों के तहत एक दिन के लिए पार्किंग बंद की जा रही है। लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपनी गाड़ियां वहां से हटा लें। मेट्रो का कहना है कि इस मौके पर सारी पार्किंग की सफाई भी कर दी जाएगी।