दिल्ली में फिर रफ्तार का कहर टूटा और हाईवे पर अलीपुर के पास हुआ हादसा । एक पर बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर अज्ञात वाहन फरार । दो की मौत एक कि हालत गम्भीर ।
ये दिल्ली-करनाल हाईवे जगह है अलीपुर एरिया की । आज सुबह पांच बजे ये घटना है । सूरज , राहुल और लच्छू एक बाइक पर सवार थे । हाई वे पर किसी गाड़ी ने इनको जबरदस्त टक्कर मारी और गाड़ी फरार हो गई जिसमें सूरज और राहुल की मौत हो गई और लच्छू की हालत गम्भीर है जिसका सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल में इलाज जारी है ।
फिलहाल अलीपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है की आखिर गाड़ी कौन थी जो एक्सीडेंट कर मौके से फरार हो गई । दोनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए बाबू जगजीवनराम अस्पताल भेज दिया है और घायल शख्स का operation जांरी है जिसका सिर का काफी हिस्सा फटा है ।