आपने फिल्मों में हीरो को मास्क पहनते हुए ज़रूर देखा होगा लेकिन अब राजधानी में वारदात को अंजाम देने के लिए चोर भी मास्क का इस्तेमाल करने लगे है। राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में खादी शोरूम में हुई चोरी की सीसीटीवी तस्वीर से इस बात का खुलासा हुआ है ।
हॉलीवुड की फिल्म के बाद बॉलीवुड फिल्म कृष में हीरो ऋतिक रौशन अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क का इस्तेमाल किया था और धीरे – धीरे ये मास्क फैशन के रूप में तब्दील हो गया लेकिन राजधानी दिल्ली के चोर अब इस मास्क का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के वक़्त अपनी पहचान छुपाने में कर रहे है और बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है।
राजधानी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में खादी शोरूम में हुई चोरी के बाद जब सीसीटीवी तस्वीर देखी गयी तो बदमाशों का ये नायाब तरीके का खुलासा हुआ। पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में यशवंत सिंह की खादी शोरूम है गुरुवार देर रात स्पॉर्पियो सवार तीन बदमाश इनके शोरूो म पंहुचा और शोरूम का सटर तोड़ कर कॅश और लाखों का सामान चुरा कर फरार हो गया , इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की टीम ने इन चोरो का पीछा किया लेकिन स्पॉर्पियो सवार बदमाश फरार हो गए
सीसीटीवी में आप देख सकते है एक स्पॉर्पियो शोरूम में बाहर रूकती है और उससे मास्क पहने चोर बाहर निकलते है और शोरूम का सटर तोड़ कर उसमे दाखिल होते है। इस दौरान जब मास्क पहने चोरो की नज़र सीसीटीवी पर पड़ती है तो वह उसका रूख बदल देते है लेकिन दुसरे दुकान में लगी सीसीटीवी इनके सारी हरकतों को कैद कर लेती है।