पूर्वी दिल्ली के शकरपुर पुलिस शातिर गिरोह के 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक पांचों बदमाश उड़ीसा के रहने वाले है और अपने आप को बेरोजगार बात प्लेसमेंट एजेंसी में रजिस्टर करवा घरों में नॉकर बनकर जाया करते कुछ दिन रहने के बाद मालिक का भरोसा जीत कर पहले घर की वीडियो बना अपने साथियों को भेजते ओर गिर साजिश के तहत बाकी बदमाश दिल्ली पहुचते ओर मौका पाकर घर मे रखा कैश ओर ज्वेलरी पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाते थे
पुलिस के मुताबिक 5 दिसंबर को शकरपुर इलाके के प्रियदर्शनी विहार के रहने तपन मेहंदीरत्ता अपने परिवार के साथ समारोह में सरीख होने गए थे घर पर उनका नोकर सुभर्ता @बापी अकेला था जब शादी समारोह से वापस लौटे तो देखा कि उनकी अलमारी का लोक टूटा हुआ है और उसमें रकह 30 लाख कैश गायब ओर उनका नॉकर भी फरार है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू की ओर जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद से सुभरतो के एक साथी को पकड़ा गया जिसमें बाद बाकी के चार बदमाशो को उड़ीसा से गिरफ्तार की या गयापूछताछ में गिरोह के के सरगना सुभरतो ने बताया कि वह पिछले दस साल स्व वारदातो को अंजाम दे रहा है और मुख्य तौर पर दिल्ली और गुजरात मे लोगो का विश्वास जीत वारदात को अंजाम देता है फिलहाल पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से 17 लाख कैश व डायमण्ड की ज्वैलरी बरामद की है और तफ्तीश में जुट गई है की अभी तक इस गिरोह ने कितने लोगों को निशाना बनाया है
मोहित शर्मा